सोनाली मिश्रा BSF के ईस्टर्न जोन की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बनी

Digital News
2 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ईस्टर्न जोन (Eastern Zone) की जिम्मेदारी पहली बार एक महिला अधिकारी के हाथों में दी गई है।

मध्यप्रदेश कैडर (MP Cadre) की IPS अधिकारी सोनाली मिश्रा ने सोमवार को कोलकाता मुख्यालय में BSF के पूर्वी कमान की अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) के रूप में पदभार संभाला है।

सोनाली मिश्रा (Sonali Mishra) ऐसी पहली महिला अधिकारी हैं, जो 1965 में BSF की स्थापना के बाद से पूर्वी मोर्चे की कमान संभाल रहीं हैं।

BSF ने बताया कि सोनाली मिश्रा ने सोमवार को BSF के पूर्वी कमान की अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया है।

BSF के Eastern Zone में कई राज्यों से लगी भारत-बांग्लादेश की सीमा (India-Bangladesh Border) आती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सोनाली मिश्रा भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 1993 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की अधिकारी हैं। उनके पास मध्य प्रदेश पुलिस में विभिन्न पदों पर सेवा देने का व्यापक अनुभव है।

सोनाली मिश्रा BSF के ईस्टर्न जोन की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बनी

CBI दिल्ली और मुंबई में SP और DIG के रूप में भी किया है काम

सोनाली मिश्रा ने CBI दिल्ली और मुंबई में SP और DIG के रूप में भी काम किया है।

वहीं सीमा सुरक्षा बल में शामिल होने के बाद उन्होंने चुनौतीपूर्ण और आतंकवाद से प्रभावित कश्मीर फ्रंटियर और पंजाब फ्रंटियर की कमान भी संभाली है, जो नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के लिए अत्यधिक संवेदनशील है।

सोनाली मिश्रा BSF के प्रीमियर प्रशिक्षण संस्थान यानी BSF अकादमी टेकनपुर की निदेशक भी रह चुकी हैं। सोनाली मिश्रा को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए कई प्रतिष्ठित सम्मान भी मिल चुके हैं।

Share This Article