भाजपा की सरकार आएगी तो सोनार बंगाल के लिए काम करेगी: नरेंद्र मोदी

Central Desk
1 Min Read

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी तो वह सोनार बंगाल के लिए काम करेगी और हर बंगाल वासी अपनी संस्कृति का गौरवगान कर सकेंगे।

सोमवार को हुगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह बात कही।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वालों को बंगाल के लोग कभी माफ नहीं करेंगे।

बंगाल ने परिवर्तन का मन बना लिया है। यहां का जन उत्साह बड़ा संदेश दे रहा है।

प्रसिद्ध साहित्यकार बंकिमचंद्र चटर्जी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि ‘वंदे मातरम भवन’ बहुत बुरी हालत में है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यही वह स्थल है, जहां बंकिमचंद्र चटर्जी ने वंदे मातरम की रचना के लिए मंथन किया था।

चुनावी गर्मी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बंगाल पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कई रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं।

इसके अलावा उन्होंने पूर्ण हो चुकी कुछ अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

Share This Article