नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को बुखार होने की वजह से गुरुवार को दिल्ली (Delhi) के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी उनकी हालत स्थिर है।
सर गंगाराम अस्पताल ट्रस्ट सोसाइटी (Gangaram Hospital Trust Society) के चेयरमैन डॉ D. S राणा के अनुसार, ‘UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी को बुखार के कारण 2 मार्च 2023 को चेस्ट मेडिसिन विभाग के सीनियर कंसल्टेंट विभाग डॉ अरूप बसु और उनकी टीम के तहत सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उनकी निगरानी और जांच की जा रही है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।