सोनिया गांधी कल हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस नेताओं से करेंगी मुलाकात

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायकों और वहां के पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगी।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास पर हिमाचल के कांग्रेस विधायकों और पार्टी के नेताओं संग दोपहर को बैठक करेंगी।

इस दौरान राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों पांच राज्यों में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने पांचों चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पार्टी अध्यक्षों से इस्तीफा ले लिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

सोनिया गांधी ने पांचों राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडल्यूसी) के साथ बैठक कर हार की समीक्षा की थी।

Share This Article