नई दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक अहम बैठक हुई।
बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और दिग्विजय सिंह शामिल रहे।
सूत्रों के मुताबिक, सोनिया के दस जनपथ स्थित आवास पर हुई बैठक में सांगठनिक चुनाव के साथ ही पार्टी संगठन को मजबूत बनाने और देश में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई।
इस बैठक में सोनिया, राहुल, खड़गे, दिग्विजय सिंह के अलावा संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और अंबिका सोनी उपस्थित रहे।