नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण के बाद से कई राजनीतिक हस्तियों ने वैक्सीन की डोज ली थी।
पीएम मोदी और उनके कैबिनेट के कई नेताओं ने वैक्सीन लेने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की थी और लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की थी।
वैक्सीनेशन अभियान के बीच कुछ ऐसे नेता भी हैं जिन्होंने बिना प्रचार या सोशल मीडिया पर बिना कोई पोस्ट के वैक्सीन की डोज ली है।
खबरों के मुताबिक कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाई है लेकिन इन लोगों ने इसे लेकर कोई प्रचार नहीं किया ना ही सोशल मीडिया पर इस संबंध में कोई पोस्ट डाली।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का कहना है कि उन्होंने इस महीने कोरोना वैक्सीन की डोज ली और वह पार्टी के अन्य नेताओं से भी वैक्सीनेशन के लिए कह रही हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है।
गौरतलब है कि एक मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल जाकर वैक्सीन की डोज ली थी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीर भी साझा की थी।
उन्हें केरल और पुडुचेरी की नर्स ने वैक्सीन लगाई थी।
वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी ने लोगों से वैक्सीन पर भरोसा करने और वैक्सीन की डोज लेने की अपील की थी।