मुंबई: बीते जमाने की अभिनेत्री सोनी राजदान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। सोनी राजदान फिल्ममेकर महेश भट्ट की दूसरी पत्नी हैं और अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां हैं।
सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है और उनके पोस्ट पर उन्हें काफी तारीफें मिल रही है। उनकी दोनों बेटियों आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट ने अपना प्यार दिखाया है।
सोनी की इस तस्वीर को देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर कर लिखा-‘ओल्ड पिक्चर्स गोल्ड पिक्चर्स।’
आलिया भट्ट, रिद्धिमा कपूर साहनी, दीया मिर्जा, अहाना कुमरा और कई अन्य सेलिब्रिटीज ने दिल वाली इमोजी शेयर की है। तस्वीर पर कमेंट करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा-‘स्टनिंग मम्मी।’
उनके फैंस ने उन्हें दिवंगत अभिनेत्री ऑड्रे हेपब्र्न और अभिनेत्री केइरा नाइटली से तुलना की है। एक यूजर ने लिखा-‘क्या यह ऑड्रे हेपब्र्न हैं? ओएमजी सोनी आप गॉर्जियस लग रही हैं।’
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा-‘मैंने पहले सोचा कि यह केइरा नाइटली हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा-‘जैसी मां, वैसी बेटी।’ एक यूजर ने लिखा-‘आलिया आपकी कार्बन कॉपी है।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा था-‘आलिया हूबहू आपके जैसी दिखती है।’
सोनी राजदान सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहती हैं। वह अक्सर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती है। अक्टूबर में सोनी राजदान ने अपना जन्मदिन मनाया था। आलिया भट्ट ने उनके लिए पार्टी रखी थी। पार्टी में रणबीर कपूर और उनकी फैमिली भी शामिल हुई थी