मानगो की एक बड़ी आबादी को जल्द ही मिलेगा सरकारी स्कूल, मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिए निर्देश

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: राज्य गठन के 20 साल बाद भी मानगो क्षेत्र में एक भी नया सरकारी उच्च विद्यालय नहीं खुला, जिससे क्षेत्र की छात्र-छात्राओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर सरकारी उच्च विद्यालय स्थापित करने का निर्देश दिया है।

मंत्री ने बताया कि मानगो में बड़ी आबादी हैं लेकिन एक भी सरकारी उच्च विद्यालय का निर्माण नही हुआ जो चिंता का विषय हैं और यहां के छात्र छात्राओं के साथ खिलवाड़ हैं।

उन्होंने बताया कि जल्द ही उच्च विद्यालय खोलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे साथ ही इसे मॉडल हाई स्कूल के रूप में स्थापित करेंगे।

Share This Article