कोलकाता: हल्के हार्ट अटैक के बाद कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की हालत अब स्थिर है।
शनिवार को अस्पताल की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि उन्होंने रात को अच्छी नींद ली है और खाना भी खाया है। शरीर के सारे पैरामीटर्स लगभग नॉर्मल हैं। पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि उन्हें रविवार को अस्पताल से घर भेजा जा सकता है।
27 जनवरी यानी बुधवार को सीने में हल्का दर्द के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था।
उनके शरीर में दो स्टेन लगाए गए हैं। इसके पहले गत दो जनवरी को उन्हें पहली बार हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनके हृदय में पहला स्टेन लगाया गया था। कुल मिलाकर तीन स्टेन लगाए जा चुके हैं।
देश के मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ देवी शेट्टी की निगरानी में पूरी चिकित्सा प्रक्रिया चली है। डॉक्टरों ने दादा को कम से कम दो साल तक सावधानी बरतने की हिदायत दी है।