साउथ के एक्टर वरुण और लावण्या हो गए एक दूजे के, इटली के शानदार रिसॉर्ट में…

साउथ इंडस्ट्री की इस मेगा वेडिंग में शिरकत करने के लिए मेगा स्टार चिरंजीवी से लेकर अल्लू अर्जुन और रामचरण जैसे सितारे अपनी फैमिली के साथ इटली पहुंचे

News Aroma Media
3 Min Read

Varun -Lavanya Wedding: वरुण और लावण्या की शादी (Varun and Lavanya’s wedding) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

अगर आप नहीं जानते, तो बता दें कि साउथ सुपरस्टार और फिल्ममेकर नागबाबू और पद्मजा के बेटे और एक्टर वरुण तेज ने 1 नवंबर 2023 को देवराज और किरण त्रिपाठी की बेटी लावण्या त्रिपाठी के साथ इटली के टस्कनी में बोर्गो सैन फेलिस रिसॉर्ट (Borgo San Felice Resort) में शादी की।

साउथ के एक्टर वरुण और लावण्या हो गए एक दूजे के, इटली के शानदार रिसॉर्ट में… - South actors Varun and Lavanya got married in a luxurious resort in Italy…

ये सुपरस्टार पहुंचे इटली

साउथ इंडस्ट्री की इस मेगा वेडिंग में शिरकत करने के लिए मेगा स्टार चिरंजीवी (Mega Star Chiranjeevi) से लेकर अल्लू अर्जुन और रामचरण जैसे सितारे अपनी फैमिली के साथ इटली पहुंचे।

बता दें कि वरुण तेज चिरंजीवी और पवन कल्याण के भतीजे हैं। वरुण तेज और लावण्या की शादी 1 नवंबर को दोपहर 3 बजे के आसपास हुई, उसके बाद रात को दोनों की शादी का रिसेप्शन हुआ, जिसके लिए 120-150 लोग उनकी शादी में शिरकत करने पहुंचे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे पहले वरुण लावण्या की कॉकटेल पार्टी और संगीत फंक्शन (Cocktail Party and Sangeet Function) हुआ, जिसमें वरुण ने सफेद रंग की सैटिन शर्ट और काले पैंट के साथ बो ट्राई लगाई। वहीं, लावण्या ने सिल्वर और व्हाइट कलर का गाउन कैरी किया था।

साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर वरुण और लावण्या की पहली मुलाकात 2017 में तेलुगु फिल्म मिस्टर (Telugu Movie MR) के सेट पर हुई थी। शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।

बता दें कि वरुण तेज ने 2014 में फिल्म मुकुंदा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वहीं लावण्या ने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है, उन्होंने ‘Dusukeltha’, ‘Brahmin’, और ‘Happy Birthday’ जैसी फिल्में की हैं।

साउथ के एक्टर वरुण और लावण्या हो गए एक दूजे के, इटली के शानदार रिसॉर्ट में… - South actors Varun and Lavanya got married in a luxurious resort in Italy…

शादी के जोड़े में खूबसूरत लगीं लावण्या

मेगा प्रिंस वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी (Mega Prince Varun Tej and Lavanya Tripathi) की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों का लुक बेहद ही कमाल लग रहा है।

साउथ के एक्टर वरुण और लावण्या हो गए एक दूजे के, इटली के शानदार रिसॉर्ट में… - South actors Varun and Lavanya got married in a luxurious resort in Italy…

लावण्या ने जहां ट्रेडिशनल रेड कलर (Traditional Red Color) की साड़ी कैरी की और उसके साथ सिर पर नेट की रेड चुन्नी डाली। उसके साथ उन्होंने माथापट्टी लगाई, छोटी सी नथ और बहुत मिनिमल मेकअप किया। तो वहीं, वरुण तेज बेज कलर की शेरवानी पहने नजर आए और इसके साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया।

Share This Article