South Indian Actress Amala Paul: साउथ इंडियन एक्ट्रेस अमला पॉल (South Indian Actress Amala Paul) ने अपना 32वां जन्मदिन मनाया।
इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उनका एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद उनकी दूसरी शादी के कयास लगाए जा रहे हैं।
अलावा तलाकशुदा हैं
रियल लाइफ में अलावा तलाकशुदा हैं। उन्होंने 2014 में पहली शादी ए एल विजय से की थी, मगर इनका रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया था और 2017 में तलाक हो गया था। इनका पहला रिश्ता ठीक से 3 साल भी नहीं टिक पाया था।
इसके अलावा अमला पॉल की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वो इंडस्ट्री में अपनी शानदार फिल्मों और अभिनय के लिए जानी जाती हैं।
वो फिल्म ‘अदाई’ में 15 लोगों के सामने न्यूड सीन (Nude scene) देने के बाद चर्चा में आई थीं। इस दौरान उनके इस अभिनय की सभी ने जमकर तारीफ की है। मालूम हो कि एक्ट्रेस की तुलना दीपिका पादुकोण से की जाती है। उन्हें उनकी हमशक्ल माना जाता है।
एक्ट्रेस को मिला बर्थडे सरप्राइज
साउथ एक्ट्रेस को Birthday के मौके पर खूबसूरत सरप्राइज मिला है, जिसे उनके Boyfriend ने दिया है। अमला पॉल ने जन्मदिन के मौके पर रिलेशनशिप की खबरों पर मुहर लगाई है।
दरअसल, अमला पॉल को जन्मदिन पर उनके Boyfriend जगत देसाई ने सरप्राइज दिया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसे एक्ट्रेस को टैग किया गया है।
इस वीडियो को उनके बॉयफ्रेंड जगत देसाई ने ही अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि अमला और जगत एक रेस्त्रां में बैठे हैं।
साथ ही कुछ डांसर्स इसमें डांस कर रहे हैं। वहीं, कुछ देर बाद जगत भी कुछ डांस मूव्स दिखाते हैं और जब एक्ट्रेस को डांस के लिए लाया जाता है तो इस दौरान उनके बॉयफ्रेंड उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते हैं।
अमला ने बॉयफ्रेंड संग किया लिपलॉक
वीडियो में आगे देख सकते हैं कि जब जगत देसाई, अमला पॉल को प्रपोज करते हैं तो वो उन्हें Kiss कर जवाब देती हैं। दोनों कई बार लिपलॉक करते हैं। बाद में एक्ट्रेस अपना सिर हिला कर हां कहती हैं।
इस दौरान कपल के बीच बेहद ही रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए मिलती है। वहीं, अगर वीडियो में एक्ट्रेस लुक (Actress look) की बात की जाए तो वो पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं और अपने लुक को खुले घुंघराले बालों के साथ कंप्लीट किया है।
इसमें वो बेहद ही प्यारी लग रही हैं। जगत देसाई ने वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘मेरी जिप्सी क्वीन (My Gypsy Queen) ने हां कहा।’