Box Office Collection of Leo : थलपति विजय (Thalapathy Vijay) ने अपने Acting से सबके दिलों में एक अलग जगह बनाई है। उनकी तमिल फिल्म लियो (Tamil Movie Leo) सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है।
इस फिल्म में विजय के साथ संजय दत्त, तृषा कृष्णन, अर्जुन समेत कई Celebs अहम किरदार निभाते नजर आए हैं।
लियो को पांच भाषाओं में रिलीज़
फिल्म को लोकेश कनागराज (Lokesh Kanagaraj) ने डायरेक्ट किया है और सेवन स्क्रीन स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है।
ये एक्शन ड्रामा फिल्म Box Office पर शानदार कलेक्शन कर रही है। लियो को पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है।
लियो ओटीटी रिलीज
विजय की फिल्म लियो के डिजिटल राइट्स Netflix के पास है। इस फिल्म के सेटेलाइट राइट्स स्टार (Satellite Rights Star) विजय के पास है।
लियो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
• लियो इंडिया ग्रॉस कलेक्शन- 80 करोड़ (Early Trends)
• लियो वर्ल्डवाइड कलेक्शन-145 करोड़ (Early Trends)
लियो का बजट
विजय (Vijay) की ये फिल्म 250-300 करोड़ के बजट में बनी है।