साउथ कोरिया की प्रथम महिला करेंगी बाइडेन का अभिनंदन

News Aroma Media
1 Min Read

सियोल: दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम केओन-ही(Kim Keon-hee) अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन का अभिवादन करेंगी।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि किम केओन-ही (Kim Keon-hee) राजकीय भोज से पहले बाइडेन का अभिवादन करेंगी लेकिन वह राष्ट्रपति यूं सुक-योल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी।

योनहाप समाचार एजेंसी ने अधिकारी के हवाले से कहा कि किम केओन-ही कोरिया के नेशनल म्यूजियम के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी। वैसे, अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

यह सवाल पूछे जाने पर कि दोनों कहां मिलेंगे, उन्होंने कहा कि यह बताना अभी मुश्किल है।राष्ट्रपति के तौर पर बाइडेन की यह पहली दक्षिण कोरिया(South Korea) की यात्रा है। इसके बाद वह यूं के साथ एक शिखर सम्मेलन करेंगे।

Share This Article