दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति दावोस फोरम में लेंगे हिस्सा

News Aroma Media
1 Min Read

सेल: दक्षिण कोरिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति यूं सुक-योल की अगले साल जनवरी में स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में भाग लेने की योजना है। यह जानकारी उनके प्रवक्ता ने गुरुवार को दी।

यूं सुक-योल के प्रवक्ता बाई ह्यून-जिन के अनुसार, बुधवार को उनकी बैठक के दौरान विश्व आर्थिक मंच के अध्यक्ष क्लॉस श्वाब से निमंत्रण प्राप्त करने के बाद यूं ने दावोस में मंच में भाग लेने की इच्छा जाहिर की।

न्यूज एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूईएफ दावोस में एक वार्षिक मंच का आयोजन करता है, जहां दुनिया के राजनीतिक और आर्थिक नेता विभिन्न वैश्विक एजेंडे पर चर्चा करने के लिए इकट्ठा होते हैं।

मंच आमतौर पर साल की शुरूआत में आयोजित किया जाता है, लेकिन ओमिक्रॉन की लहर के कारण इस साल इस एडिशन को 22-26 मई तक आयोजित किया जाएगा।

अपनी बैठक में यूं और श्वाब ने चौथी औद्योगिक क्रांति पर अपने विचारों को साझा किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

यूं की ट्रांजिशन टीम के प्रमुख अहं चेओल-सू का भी गुरुवार को श्वाब से मिलने का कार्यक्रम है।

Share This Article