साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस Amala Paul ने जगत देसाई के साथ शुरू की नई जिंदगी

उनकी शादी ग्रैंड हयात कोच्चि बोलगट्टी में हुई। अमाला और जगत ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की घोषणा की। उनकी शादी की तस्वीरें इस समय चर्चा में हैं

News Aroma Media
2 Min Read

South actress Amala Paul Marrige : साउथ एक्ट्रेस Amala Paul दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गईं हैं। उन्होंने केरल के कोच्चि में अपने बॉयफ्रेंड जगत देसाई से शादी (Boyfriend Jagat Desai And Amala Paul Wedding) की।

उनकी शादी ग्रैंड हयात कोच्चि बोलगट्टी में हुई। अमाला और जगत ने Instagram पर अपनी शादी की घोषणा की। उनकी शादी की तस्वीरें इस समय चर्चा में हैं।

साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस Amala Paul ने जगत देसाई के साथ शुरू की नई जिंदगी - Famous South actress Amala Paul started a new life with Jagat Desai.

 

अमला और जगत की शादी सिर्फ कुछ लोगों की मौजूदगी में हुई। शादी की तस्वीरों में अमाला और जगत लैवेंडर कलर की ड्रेस में ट्विनिंग करते नजर आए।

- Advertisement -
sikkim-ad

शादी में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे। जगत ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘दो जिंदगियां, एक नियति… मैं अपनी बाकी जिंदगी अपनी दिव्य स्त्रीत्व के साथ हाथ में हाथ डालकर चलूंगी।’

साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस Amala Paul ने जगत देसाई के साथ शुरू की नई जिंदगी - Famous South actress Amala Paul started a new life with Jagat Desai.

 

अमाला ने सभी आरोपित से इनकार किया

कुछ दिन पहले जगत देसाई ने अमाला को उनके जन्मदिन पर गोवा के एक Resort में प्रपोज किया था। जगत गोवा के रहने वाले हैं और राज्य के एक मशहूर लग्जरी विला (Luxury Villa) में मैनेजर के तौर पर काम करते हैं।

साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस Amala Paul ने जगत देसाई के साथ शुरू की नई जिंदगी - Famous South actress Amala Paul started a new life with Jagat Desai.

कुछ हफ्ते पहले इस कपल ने Instagram पर एक फोटो शेयर कर अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। अमला की पहली शादी तमिल डायरेक्टर एएल विजय से हुई थी, लेकिन शादी के तीन साल बाद उनका तलाक हो गया।

इस जोड़े ने वर्ष 2014 में शादी की और कुछ गलतफहमियों के कारण वर्ष 2017 में तलाक ले लिया। उनके ससुर ने आरोप लगाया था कि धनुष (Dhanush) उनके तलाक का कारण थे, लेकिन अमाला ने इन सभी आरोपित से इनकार किया था।

Share This Article