Film Animal: हिंदी सिनेमा में लोकप्रियता पाने वाली दक्षिण की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) 1 दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली अपनी फिल्म Animal को लेकर चर्चा में हैं।
इसके जरिए वो पहली बार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। ऐसे में अब वो फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच रणबीर ने उनकी और विजय देवरकोंडा की रिलेशनशिप का राज खोल दिया है।
रणबीर रश्मिका के रिलेशनशिप की पोल खोलते दिखे
दरअसल, बीते दिनों ही रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर फिल्म ‘एनिमल’ के प्रमोशन (Animal Promotion) के लिए साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण के शो ‘अनस्टॉपेबल विद एनबीके 2’ (Unstoppable With Nbk 2) में पहुंचे थे। इनके साथ डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी भी थे।
अब इसी Show में रणबीर मजाक-मजाक में रश्मिका के रिलेशनशिप की पोल खोलते दिखे। बालकृष्ण ने स्क्रीन पर संदीप को उनकी पहली फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ और अपकमिंग मूवी ‘एनिमल’ का पोस्टर साथ में दिखाया।
फिर रणबीर ने इसे लेकर कहा कि रश्मिका से उनके Favorite Actor के बारे में पूछा जाए। वो हैं या फिर विजय देवरकोंडा? वहीं, रश्मिका मंदाना इस सवाल से खुद को बचाती नजर आईं और डिप्लोमेटिक जवाब दिया और कहा कि ‘अर्जुन रेड्डी से उनका कनेक्शन है। दूसरी ओर Animal उनकी फिल्म है तो दोनों ही उनके फेवरेट हैं।’
अर्जुन रेड्डी से उनका क्या कनेक्शन है?
इसके बाद नेशनल क्रश से फिर से पूछा जाता है कि आखिर अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) से उनका क्या कनेक्शन है? इस पर रश्मिका हिचकिचाते हुए कहती हैं कि ‘हैदराबाद जाने के बाद उन्होंने अर्जुन रेड्डी ही पहली फिल्म देखी थी।’
वहीं, रश्मिका का जवाब सुनने के बाद रणबीर कपूर से रहा नहीं गया और वो कहते हैं कि ‘संदीप, रश्मिका से अर्जुन रेड्डी की सक्सेस पार्टी में मिले थे। ये पार्टी विजय के टेरेस पर हो रही थी।’
इतना सुनने के बाद Actress शरमा जाती हैं और रणबीर से पूछती हैं कि ‘उन्हें ये सारी जानकारी दे कौन रहा है?’ इतना ही नहीं, नंदमुरी बालकृष्ण के शो में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) को कॉल भी किया गया। रश्मिका और विजय की बातचीत से एक बात तो साफ है कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है। हालांकि, ये अभी Official नहीं हुआ है।