अब आपके लिए सरकार भी बेच रही सोना, सस्ता खरीदना है तो उठाइए मौके का लाभ

RBI के मुताबिक, आप आज यानी सोमवार से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह इश्यू 18 दिसंबर से पांच दिनों के लिए खुलेगा

News Aroma Media
2 Min Read

Sovereign Gold Bonds Scheme : सोना चांदी के आभूषण (Gold Silver Jewelery) के सौकीनों के लिए खुशखबरी है। आज यानी 18 दिसंबर से RBI के Sovereign Gold Bond की शुरुआत हो रही है।

RBI के मुताबिक, आप आज यानी सोमवार से Sovereign Gold Bond  में निवेश करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह इश्यू 18 दिसंबर से पांच दिनों के लिए खुलेगा। इसके तहत सरकार आपको सस्ते रेट पर सोने की खरीद का सुनहरा मौका दे रही है।

अब आपके लिए सरकार भी बेच रही सोना, सस्ता खरीदना है तो उठाइए मौके का लाभ - Now the government is also selling gold for you, if you want to buy it cheap then take advantage of the opportunity.

999 शुद्धता वाले सोने के बॉन्ड का मूल्य

बीते शुक्रवार को RBI ने कहा था कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) योजना 2023-24 सीरीज-3 निवेश के लिए 18-22 दिसंबर, 2023 के दौरान खुली रहेगी। RBI ने एक बयान में कहा कि 999 शुद्धता वाले सोने के बॉन्ड का मूल्य 6,199 रुपये प्रति ग्राम है।

अब आपके लिए सरकार भी बेच रही सोना, सस्ता खरीदना है तो उठाइए मौके का लाभ - Now the government is also selling gold for you, if you want to buy it cheap then take advantage of the opportunity.

- Advertisement -
sikkim-ad

कैसे मिलेगा डिस्काउंट

वहीं, अगर आप गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) में निवेश के लिए Online Payment  करते हैं तो आपको फायदा मिलने वाला है। दरअसल, केंद्र सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल पेमेंट करने वाले निवेशकों को अंकित मूल्य से 50 रुपये प्रति ग्राम Discount देने का फैसला किया है।

अब आपके लिए सरकार भी बेच रही सोना, सस्ता खरीदना है तो उठाइए मौके का लाभ - Now the government is also selling gold for you, if you want to buy it cheap then take advantage of the opportunity.

इतना खरीद सकते हैं सोना?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) में कोई व्यक्ति, हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) 4 किलोग्राम तक अधिकतम निवेश कर सकता है। जबकि ट्रस्ट और दूसरी ही ऐसी संस्थाओं के लिए अधिकतम निवेश 20 किलोग्राम है।

अब आपके लिए सरकार भी बेच रही सोना, सस्ता खरीदना है तो उठाइए मौके का लाभ - Now the government is also selling gold for you, if you want to buy it cheap then take advantage of the opportunity.

कैसे कर पाएंगे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश

SGB यानी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) को आप शेड्यूल कमर्शियल बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों, पेमेंट बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), नामित डाकघरों और स्टॉक एक्सचेंजों – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड (NSE), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Share This Article