गोरखपुर से SP कैंडिडेट काजल निषाद को अचानक आया हार्ट अटैक,लखनऊ के लिए..

Digital Desk
2 Min Read

Kajal Nishad Heart Attack : गोरखपुर (Gorakhpur) से समजावादी पार्टी (Samajwadi Party) की कैंडिडेट काजल निषाद (Kajal Nishad) को अचानक हार्ट अटैक (Heart Attack) आने की सूचना है।

उन्हें लखनऊ (Lucknow) के लिए रेफर किया गया है।  उन्हें लखनऊ के मेदांता (Medanta) में एडमिट किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तारीख घोषित होने के बाद से ही सपा प्रत्याशी काजल निषाद चुनाव-प्रचार (Election Campaign) में जुटी हुई हैं।  इसी बीच चुनाव प्रचार के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ थी और वे बेहोश हो गईं थीं।

काजल निषाद के पति संजय निषाद ने बताया कि भीषण गर्मी और चढ़ते पारे के बीच चुनाव प्रचार करते समय काजल को चक्कर आ गया और वह बेहोश हो गईं।

इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्‍हें प्राथमिक उपचार दिया और उनके डिहाइड्रेशन (Dehydration) और High BP का शिकार होने का अंदेशा जताते हुए उन्‍हें भर्ती कर लिया।  डॉक्टर की टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस बीच काजल की तबीयत बिगढ़ने की सूचना मिलने पर अस्पताल में उन्हें देखने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

अस्‍पताल में आने वाले नेताओं को काजल निषाद के पति संजय निषाद पत्नी का हाल बता रहे हैं।

लेकिन, तबीयत खराब होने और दवा की वजह से काजल बिस्‍तर पर हैं और अधिकतर समय आराम कर रही हैं।

फिलहाल काजल निषाद की हालत स्थित है।  वर्तमान स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है।

Share This Article