JJMP Naxalite Arrested: JJMP के उग्रवादी राहुल केसरी (Militant Rahul Kesari) को गढ़वा पुलिस ने आंध्र प्रदेश के भीमावरम से दबोच लिया है। यह जानकारी सोमवार को Press Conference कर SP दीपक पांडेय ने दी।
बताया कि मुठभेड़ के बाद भागने से पहले रंका थाना क्षेत्र स्थित जसोबार गांव के जंगल में छिपाकर रखे गए इंसास राइफल सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है।
गिरफ्तार Militant Rahul Keshari भंडरिया थाना क्षेत्र स्थित मरदा का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर एक इंसास राइफल, 41 गोली, 4 मैगजीन सहित अन्य समान पुलिस ने बरामद किया है।
17 दिसंबर 2023 को हुई थी मुठभेड़
17 दिसंबर 2023 को रंका थाना क्षेत्र के ढेंगुरा गांव में JJMP उग्रवादी टुनेश उरांव के दस्ता सदस्यों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी।
इस मुठभेड़ में रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा घायल हो गए थे। 29 मार्च को सूचना मिली कि ढ़ेंगुरा कांड का मुख्य आरोपी Rahul Keshari आंध्रप्रदेश के भीमावरम में छुपकर काम कर रहा है।
सूचना पर रंका SDPO के नेतृत्व में टीम का गठन कर भीमावरम भेजा गया। फिर स्थानीय पुलिस की मदद से रेड मारकर उसे अरेस्ट कर लिया गया।