जमानत पर जेल से निकलने वाले अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के SP ने दिए निर्देश

क्राइम मीटिंग में SP ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि जमानत पर जेल से बाहर आनेवाले अपराधियों पर कड़ी नजर बनाए रखें, ताकि अपराधी अपराध करने के बारे में सोचे ही नहीं

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: SP अमन कुमार (SP Aman Kumar) की अध्यक्षता में SP कार्यालय के सभागार में बुधवार को मासिक क्राइम मीटिंग (Monthly Crime Meeting) का आयोजन किया गया। मौके पर थानावार कांडों की समीक्षा की गई और विभिन्न कांडों के डिस्पोजल और वारंट कुर्की के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की गई।

क्राइम मीटिंग (Crime Meeting) में SP ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि जमानत पर जेल से बाहर आनेवाले अपराधियों पर कड़ी नजर बनाए रखें, ताकि अपराधी अपराध करने के बारे में सोचे ही नहीं।

समय सीमा में डिस्पोजल करने का निर्देश दिया

SP ने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में लगातार नक्सलियों और उग्रवादियों (Naxalites and Extremists) के खिलाफ अभियान चलाने, अवैध अफीम की खेती और इससे जुड़े कारोबारियों के विरुद्ध कारगर कार्रवाई करने और संदिग्धों पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित करने और पुराने मामलों का एक तय समय सीमा में डिस्पोजल (Disposal) करने का निर्देश दिया।

Share This Article