बिहार में SP से युवती ने लगाई गुहार, कहा- अब मेरी जान को खतरा

Central Desk
2 Min Read

पटना : बिहार के बेगूसराय जिले में विधवा महिला ने एसपी से शिकायत करते हुए अपने पिता पर एक पर एक कई संगीन आरोप लगाए।

विधवा ने पिता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आरोप लगाया कि पिता ने उसके शिक्षक पति की गोली मारकर हत्या कर दी।

बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी शिक्षक मो. औरंगजेब की बेटी व स्व.मो. इम्तियाज की विधवा सादिया परवीन ने शनिवार एसपी को आवेदन देकर कहा कि मेरे पति का हत्यारा मेरा बाप मो. औरंगजेब मुफस्सिल थाना का दलाल है।

उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो मेरी व मेरे परिवार के अन्य सदस्यों की कभी हत्या हो सकती है। सादिया अपने परिजन व रिश्तेदारों के साथ एसपी को आवेदन देने पहुंची थी।

विधवा ने पुलिस को बताया कि चार मार्च को मेरे पति मो. इम्तियाज को मेरे पिता मो. औरंगजेब और अन्य के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्या का कारण मेरा मो. इम्तियाज के साथ तीन साल पहले प्रेम विवाह करना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मुफस्सिल थाना में हत्याकांड का केस दर्ज कराया है। इस कांड में मुख्य अभियुक्त मेरे पिता मो. औरंगजेब मुफस्सिल थाने का दलाल है।

उनका मुफस्सिल थाना के पुलिस अधिकारी से मधुर संबंध रहे हैं।

पुलिस अधिकारी से निकटता के कारण हमेशा अपराध करके भी बचते रहे हैं।

Share This Article