इटावा: PM Modi के खिलाफ सोशल मीडिया (social media) पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा नेता मनीष यादव (Manish Yadav) उर्फ पतरे को रविवार को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से गिरफ्तार किया। उसके पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और अन्य सामग्री बरामद की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक संजय कुमार वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री पर सोशल मीडिया के जरिए अभद्र टिप्पणी करने और आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले मनीष यादव के खिलाफ चौबिया पुलिस थाने में धारा 153A, 505(02) और 67A IT Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस टीम की घेराबंदी
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मनीष यादव की तलाश कर रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज सुबह थाना चौबिया पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम संयुक्त रूप से मनीष यादव के ग्राम नगला मर्दान में दबिश देने गई तो उसने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया।
इसक बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मनीष यादव के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस, दो मोबाइल और एक हजार रुपये की नकदी बरामद की है।