सपा के यह नेताजी लक्ष्मी जी की पूजा की जगह करने लगे पत्नी की पूजा, फिर …

इस तरह से दीवाली पर भी वे बेतुका बोलने से नहीं चूके। इस बार उन्‍होंने एक्‍स पर अपनी पत्‍नी की पूजा करते हुए तस्‍वीरें पोस्‍ट करके मां लक्ष्‍मी पर ही सवाल उठा दिए

News Aroma Media
2 Min Read

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा करने की बजाय पत्नी की पूजा करके सोशल मी‎डिया पर भारी ट्रोल हो रहे हैं।

इस तरह से दीवाली (Diwali) पर भी वे बेतुका बोलने से नहीं चूके। इस बार उन्‍होंने X पर अपनी पत्‍नी की पूजा करते हुए तस्‍वीरें पोस्‍ट करके मां लक्ष्‍मी पर ही सवाल उठा दिए।

स्‍वामी की इस पेस्‍ट के बाद यूजर्स उन्‍हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने X पर लिखा ‎कि दुनिया में पैदा होने वाले सभी बच्चे, दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख के साथ पैदा होते हैं तो मां लक्ष्मी के 4 हाथ कैसे? इसी को लेकर वह Users के निशाने पर आ गए।

गौरतलब है ‎कि स्‍वामी पिछले कुछ समय से रामचरितमानस, ब्राह्मणों और भगवान राम को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं। इन्‍हें लेकर उनके खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है।

पत्‍नी की पूजा और सम्‍मान करते हुए पोस्‍ट कीं तस्‍वीरें

दिवाली के दिन स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पत्‍नी की पूजा और सम्‍मान (Wife Worship And Respect) करते हुए तस्‍वीरें X पर पोस्‍ट कीं और लिखा ‎कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? उन्होंने कहा ‎कि यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मोर्य ने कहा क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ पत्नी ही निभाती है।

Share This Article