व्यवधान रहित निष्पक्ष लोकसभा चुनाव के लिए बढ़ी पुलिस की चौकसी, SP ने…

Central Desk

Lok Sabha Election Preparation in Khunti: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को निष्पक्षपूर्ण और बिना व्यवधान के कराने के लिये खूंटी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।

निगरानी और शिकायत के लिये खूंटी (Khunti) पुलिस ने 9262998530 मोबाईल नंबर जारी किया है। SP अमन कुमार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश में बताया गया है कि आगामी लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर खूंटी जिला में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिये लघु संदेश सेवाओं (SMS) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के दुरुपयोग पर प्रतिबंध पर निगरानी एवं शिकायत के लिये एक मोबाईल नम्बर 9262998530 निर्धारित किया गया है।

खूंटी जिला नियंत्रण कक्ष में यह नंबर स्थापित किया गया है। लोकसभा चुनाव में बाधा, व्यवधान उत्पन्न करने एवं भड़काने वाले ऐसे संदेश, जो स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव के निष्पादन में बाधक बनते है।

इसके रोकथाम के लिये निर्धारित किए गए मोबाईल नम्बर (9262998530) पर कॉल या मैसेज के माध्यम से सूचना दे सके। सूचना देने वाले व्यक्ति के पहचान की गोपनीयता रखी जायेगी।