देवघर: पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने आगामी मधुपुर उप -चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को बैठक की।
बैठक के दौरान सभी इंस्पेक्टर थाना प्रभारी, थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि के समय पेट्रोलिंग कर आमसूचना संकलन करेंगे तथा हिन्दू एवं मुस्लिम समाज के जनप्रतिनिधि का दूरभाष नं अपने पास रखेंगे एवं उनसे सूचना प्राप्त करते रहेंगे।
वैसे व्यक्ति जो विवाद उत्पन्न कर सकते हैं , उनपर दप्रस की धारा -107 के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे तथा इसकी प्रविष्टि थाना दैनिकी , साप्ताहिक गोपनीय प्रतिवेदन एवं सीडी पार्ट-03 में भी करेंगे।
साथ ही इनका गुण्डा प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक, देवघर के कार्यालय में समर्पित करेंगे तदनुसार प्रत्येक सप्ताह इनकी उपस्थिति थाना पर दर्ज करायेंगे।
सभी को निर्देश दिया गया कि चौकीदारी परेड का आयोजन कर वारंटी ,लाल वारंटी, फिरारी एवं अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री के संदर्भ में चौकीदारों से पृच्छा करेंगे तथा लंबि वारंट, लाल वारंट, फिरारी का निष्पादनकरेंगे।
बैठक में जामुदा मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह , मधुपुर एसडीपीओ विनोद रवानी, जसीडीह थाना तथा थाना प्रभारी, पालाजोरी, चितरा पथरौल, कुण्डा, देवीपुर, मार्गोमुण्डा, करौं व बुढ़ई उपस्थित थे।