Posting of 5 Inspectors in Ramgarh: शनिवार को रामगढ़ SP पीयूष पांडे (SP Piyush Pandey) ने जिले में 5 इंस्पेक्टर्स की Posting की है। Inspector अजय कुमार साहू को रामगढ़ थाना (Ramgarh Police Station) का प्रभारी बनाया गया है।
जिला के पतरातू अंचल, गोला अंचल जो रिक्त था, उसमे नए पुलिस निरीक्षकों को पदस्थापित किया गया है। पतरातू अंचल का पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह को बनाया गया है।
गोला अंचल का पुलिस निरीक्षक Pankaj Kumar को बनाया गया है। यातायात थाना प्रभारी रजत कुमार को बनाया गया है। रजरप्पा थाना प्रभारी की जिम्मेदारी नवीन प्रकाश पांडे को दी गई है।