S&P ने भारत की GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ा कर 6.4 फीसदी किया

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के आसार दिख रहे हैं। S&P का कहना है कि घरेलू स्तर पर अर्थव्यवस्था को जोरदार सपोर्ट मिल रहा है

News Aroma Media
2 Min Read

S&P Global Ratings: वैश्विक रेटिंग एजेंसी S&P ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान बढ़ा दिया है।

रेटिंग एजेंसी (Rating Agencies) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) ग्रोथ के अनुमान को छह फीसदी से बढ़ा कर 6.40 फीसदी कर दिया है।

वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट को 6.9 फीसदी से घटा कर 6.40 फीसदी कर दिया है।

S&P Global ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6 फीसदी से बढ़ा कर 6.40 फीसदी कर दिया।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में सुधार के आसार दिख रहे हैं। S&P का कहना है कि घरेलू स्तर पर अर्थव्यवस्था को जोरदार सपोर्ट मिल रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऐसे में महंगाई और कमजोर एक्सपोर्ट भी अर्थव्यवस्था की विकास दर को कमजोर नहीं कर पाएगा और भारत के जीडीपी में जबरदस्त उछाल आएगा।

S&P ने भारत की GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ा कर 6.4 फीसदी किया - S&P raises India's GDP growth forecast to 6.4 percent

एजेंसी ने कहा…

S&P के मुताबिक भारत की GDP ग्रोथ रेट चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अनुमान से तेज गति से बढ़ेगी, लेकिन आगामी वित्त वर्ष 2022-4-25 में इसकी रफ्तार थोड़ी सुस्त हो सकती है।

एजेंसी ने कहा कि इस वित्त वर्ष में GDP ग्रोथ के अनुमान को 6.9 फीसदी से घटा कर 6.40 फीसदी कर रहे हैं। इससे पहले फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने हाल ही में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की विकास दर 6.30 फीसदी रहने की उम्मीद जताई थी।

उल्लेखनीय है कि 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2 फीसदी की दर से बढ़ी। वहीं, चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत की GDP ग्रोथ 7.8 फीसदी रही थी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर 6.50 रहने का अनुमान जताया है।

Share This Article