स्पेसेस एक्स ने ऑर्बिट में लॉन्च कर दिए 23 और स्टारलिंक सैटेलाइट्स, पहले…

सैटेलाइट्स को पूर्वी समयानुसार गुरुवार सुबह 12:07 बजे अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन (Cape Canaveral Space Force Station) से फाल्कन 9 रॉकेट पर लॉन्च किया गया था।

News Aroma Media

Star Link Satellites Launch : अमेरिका की SPACE X कंपनी द्वारा स्टार‎लिंक सैटेलाइट्स लांच करने के समाचार ‎मिले हैं। जानकारी के अनुसार प्राइवेट स्पेस कंपनी SPACE X ने 23 और स्टारलिंक सैटेलाइट्स को Orbit में लॉन्च कर दिये है।

सैटेलाइट्स को पूर्वी समयानुसार गुरुवार सुबह 12:07 बजे अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन (Cape Canaveral Space Force Station) से फाल्कन 9 रॉकेट पर लॉन्च किया गया था। SPACE X से ‎मिली जानकारी के अनुसार केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से हुआ ये लॉन्च 2023 में कंपनी का 90वां ऑर्बिटल लॉन्च है, जब‎कि अब तक का यहा 280वां फाल्कन 9 लॉन्च था।

रिमोट एरियाज में Low-Cost Internet उपलब्ध कराता है

लॉन्चिंग के समय मिशन के लिए मौसम आदर्श था, लेकिन मौसम विज्ञानिक अपनी नजर बनाए हुए थे। फाल्कन 9 का पहला चरण वापस लौटा और अटलांटिक महासागर में तैनात ए शॉर्टफॉल ऑफ ग्रेविटास (ASOG) ड्रोनशिप पर उतरा। कंपनी ने बाद में 23 उपग्रहों की तैनाती की पुष्टि की। स्टारलिंक एक सैटेलाइट नेटवर्क है जो रिमोट एरियाज में Low-Cost Internet उपलब्ध कराता है।

इसका संचालन Elon Musk द्वारा स्थापित अमेरिकी Aerospace company SpaceX द्वारा किया जाता है।बता दें ‎कि स्टारलिंक का लक्ष्य दुनिया के हर हिस्से में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट पहुंचाना है। फिलहाल भारत में इसकी सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। इसके लिए सरकारी मंजूरी का इंतजार चल रहा है।

लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट्स का करती है इस्तेमाल

दरअसल स्टारलिंक एक अलग अप्रोच फॉलो (Approach Follow) करता है। ये एक-दो बड़े सैटेलाइट्स का इस्तेमाल करने की जगह हजारों छोटे सैटेलाइट्स को उपयोग में लाता है। कंपनी लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट्स का इस्तेमाल करती है। जो करीब 550 किलोमीटर ऊपर से धरती का चक्कर लगाते हैं।

स्टारलिंक के जरिए अनलिमिटेड 150mbps तक की स्पीड मिलती है। आने वाले दिनों में ये स्पीड और भी बढ़ जाएगी। सैटेलाइट इंटरनेट फाइबर (Satellite Internet Fiber) जितना फास्ट तो नहीं होता। लेकिन, इसका एक बड़ा फायदा है इसकी हर जगह पहुंच हो जाती है।