सेंटियागो (चिली): स्पेन के दूसरे वरीय अल्बर्ट रामोस विनोलास ने शुक्रवार को यहां अर्जेन्टीना के फाकुंडो बेगनिस को सीधे सेट में हराकर चिली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
रामोस विनोलास ने इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में बेगनिस को 7-5, 6-2 से हराया। दुनिया के 31 वें नंबर के खिलाड़ी रामोस विनोलास का सामना अगले दौर में अर्जेन्टीना के ही सबेस्टियन बेज से होगा जिन्होंने ब्राजील के थियागो मोंटेरियो को 7-5, 3-6, 6-4 से हराया।
एक अन्य सेमीफाइनल में चिली के एलेजांद्रो ताबिलो और स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज आमने सामने होंगे। गुरुवार को चिली के ही शीर्ष वरीय क्रिस्टियन गेरिन को हराने वाले ताबिलो ने क्वार्टर फाइनल में सर्बिया के छठे वरीय मियोमिर केकमानोविच को 6-1, 6-4 से हराया। स्पेन के मार्टिनेज ने जर्मनी के यानिस हैफमैन को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी।