लोहरदगा के वार्डों में चला सफाई का विशेष अभियान, कहा- स्वच्छता सबसे जरूरी है

Central Desk
1 Min Read

लोहरदगा: नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डों में आज विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसकी शुरुआत उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने बस स्टैंड से किया।

मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता सबसे जरूरी है और स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। हम सभी का दायित्व है कि अपने घर, आस पास के क्षेत्र, अपने शहर को स्वच्छ रखें।

आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और इस अवसर पर हमें भी अपने दायित्वों का निर्वहन करने की जरूरत है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद लाल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी एवं पार्षद समाजसेवी निकाय के पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

Share This Article