लोहरदगा में रामनवमी पर 189 संवेदनशील इलाकों की होगी विशेष निगरानी

लोहरदगा के शहरी इलाकों में पीटीजेड कैमरा (PTZ camera) युक्त सिटी सर्विलांस गाड़ी से निगरानी की जायेगी।

News Update
3 Min Read

लोहरदगा: राज्य में Ramnavami पर्व को लेकर सौहार्द के माहौल में त्योहार संपन्न कराने की तैयारी पुलिस व प्रशासन (Administration) की ओर से पूरी की जा चुकी है।

लोहरदगा जिले के सात सात थाना क्षेत्र को 27 जोन में विभाजित किया गया है।

प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक मजिस्ट्रेट (Magistrate) और DSP रैक के पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया है।

थाना क्षेत्र में स्थित जो जोन है उसमें SI और ASI को तैनात किया गया है। जिले के सात थाना क्षेत्र में 189 संवेदनशील इलाकों की विशेष चौकसी की जायेगी।

लोहरदगा में रामनवमी पर 189 संवेदनशील इलाकों की होगी विशेष निगरानी Special monitoring of 189 sensitive areas will be done on Ram Navami in Lohardaga

- Advertisement -
sikkim-ad

मोहल्ला और गांव की विशेष निगरानी

लोहरदगा थाना को चार जोन में बांटा गया है। थाना क्षेत्र में स्थित संवेदनशील 32 मोहल्ला और गांव की विशेष निगरानी की जायेगी। कुडू थाना (Kudu Police Station) को चार जोन में बांटा गया है।

28 संवेदनशील मोहल्ला और गांव की विशेष निगरानी की जायेगी। किस्को थाना को तीन जोन में बांटा गया है।

24 संवेदनशील मोहल्ला और गांव को की विशेष निगरानी की जायेगी। भंडरा थाना को तीन जोन में बांटा गया है। 21 संवेदनशील मोहल्ला (Sensitive Area) और गांव को की विशेष निगरानी की जायेगी।

कैरो थाना को चार जोन में बांटा गया है। 26 संवेदनशील मोहल्ला और गांव को की विशेष निगरानी की जायेगी। बगडू थाना (Bagdu Police Station) को तीन जोन में बांटा गया है।

छह Sensitive Area और गांव को की विशेष निगरानी की जायेगी। सेन्हा थाना को छह जोन में बांटा गया है।

52 संवेदनशील मोहल्ला और गांव को की विशेष निगरानी की जायेगी।

लोहरदगा में रामनवमी को लेकर सुरक्षा सख्त, सीसीटीवी लोहरदगा में रामनवमी पर 189 संवेदनशील इलाकों की होगी विशेष निगरानी Special monitoring of 189 sensitive areas will be done on Ram Navami in Lohardaga
र ड्रोन कैमरों से  उपद्रवियों पर रखी जाएगी नजर, security tight on ram navami in lohardaga

अफवाहों पर पुलिस की विशेष नजर

रामनवमी जुलूस (Ram Navami Procession) पर पुलिस की विशेष नजर होगी। अमनपसंदों के सहयोग पुलिस उपद्रव की मंशा को नाकाम करेगी। अफवाहों पर पुलिस की विशेष नजर है।

सोशल मीडिया (Social Media) की निगरानी की जा रही है। सभी DSP, थानेदार व पदाधिकारियों को इस बाबत आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है।

कुछ सुरक्षाकर्मी सादे लिबास में रहेंगे, जो भीड़ में उपद्रवियों की पहचान करेंगे।

लोहरदगा के शहरी इलाकों में पीटीजेड कैमरा (PTZ camera) युक्त सिटी सर्विलांस गाड़ी से निगरानी की जायेगी।

Share This Article