बोकारो-रांची जाने वालों के लिए ख़ास खबर, 4-5 दिसंबर को आवागमन के लिए बंद रहेगा ये पुल, क्लिक कर जानें क्या है वजह

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

धनबाद: बोकारो-रांची जाने वालों के लिए 4-5 दिसम्बर को तेलमच्चो पुल आवागमन के लिए बंद रहेगा।

इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में डिगवाडीह से होते हुए मोहलबनी स्थित बिरसा पुल से चंदनकियारी चास मार्ग का उपयोग किया जा सकेगा।

इस संबंध में धनबाद डीसी उमा शंकर सिंह ने आदेश निर्गत कर कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 32 के राजगंज-चास प्रक्षेत्र में दामोदर नदी पर अवस्थित तेलमच्चो पुल की मरम्मत तथा लोड टेस्टिंग कार्य किया जाएगा, इसलिए 4 एवं 5 दिसंबर को इस पूल से यातायात को बंद रखा जाएगा।

लोग वैकल्पिक मार्ग के रूप में डिगवाडीह से मोहलबनी होते हुए चंदनकियारी चास मार्ग के साथ-साथ महुदा मोड़ से आगे लोहापट्टी मोड़ के दाहिने चंद्रपुरा की ओर जाने वाले मार्ग का गंतव्य की ओर जाने के लिए लोग उपयोग कर सकते हैं।

अशोका विल्ड कॉन कम्पनी के प्रोजेक्ट ईन्चार्ज आर. के. सिंह ने बताया कि 3 दिसंबर को शाम पांच बजे से ही वाहन यातायात को डायवर्ड किया जाएगा। जिसे रात बारह बजे पुरा ब्लॉक कर दिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होने कहा कि बन्द के दौरान विशेषज्ञ दल के द्वारा पुल के सभी पाया पर मशीन लगाकर उसका हेल्थ टेस्टिंग और भार क्षमता की गहन जांच की जाएगी, ताकी फोर लेन सड़क में यातायात चालू होने के बाद कोई त्रुटी नहीं हो।

Share This Article