Jharkhand Assembly Special Session: नौ दिसंबर से झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र (Jharkhand Assembly Special Session) शुरू हो रहा है।
इस बाद सदन का नजारा कुछ बदला-बदला सा दिखेगा। 12 महिला सदस्य सदन नें जनता की बात रखती नजर आएंगी।
विशेष सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी (Stephen Marandi) शपथ दिलाएंगे।
10 दिसंबर को स्पीकर का चयन किया जाएगा। 11 दिसंबर को दिन के 11-30 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया जाएगा।
12 दिसंबर राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, वाद-विवाद सरकार का उत्तर और विश्वास मत हासिल करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
सदन में 19 नए चेहरे
इस बार के चुनाव में 12 विधायकों (MLAs) को प्रतिनिधित्व का मौका मिला है। इनमें कल्पना सोरेन, लुईस मरांडी, सविता महतो, निशत आलम, दीपिका पाडेय सिंह, ममता देवी, श्वेता सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्णिमा साहू, रागिनी सिंह, मंजू कुमारी, और नीरा यादव शामिल हैं। विधानसभा में 19 नए चेहरे अपने विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।
सदन में पहली बार पहुंचने वाले विधायकों में रौशन लाल चौधरी, शुत्रध्न महतो, प्रदीप प्रसाद, मंजू कुमारी, कुमार उज्जवल, रागिनी सिंह, रामसूर्या मुंडा, मो। ताजउद्दीन, आलोक सोरेन, सुदीप गुड़िया, धनंजय सोरेन, श्वेता सिंह, सुरेश बैठा, निशत आलम, नरेश प्रसाद सिंह, चंद्रदेव महतो, निर्मल महतो, जयराम महतो और पूर्णिमा साहू शामिल हैं।