रांची: रांची रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को रांची-चौपन स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश और विधायक सीपी सिंह ने हरी झंडी दिखाई। ट्रेन संख्या 08631 रांची चोपन स्पेशल ट्रेन को रांची स्टेशन से रवाना किया गया।
इस मौके पर ट्रेन को फूल-माला से सजाया गया था। स्टेशन पर इस मौके पर काफी भीड़ थी। इस ट्रेन के लिए लोहरदगा, लातेहार, बरवाडीह, डालटनगंज, गढ़वा रोड, रमना, नगर उंटारी और रेणुकूट को कॉमर्शियल स्टॉपेज बनाया है।
रांची स्टेशन से ट्रेन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को खुलेगी, जबकि चौपन से मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को ट्रेन खुलेगी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेन का परिचालन लंबे समय से प्रभावित था। छह मार्च, 2020 को ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया था।
ट्रेन का परिचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। परिचालन नहीं होने से यात्रियों को चौपन जाने में परेशानी हो रही थी। उन्हें टोरी तक ही अन्य ट्रेनों की सेवा मिल रही थी।