मुंबई: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मुंबई और चेन्नई के बीच स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं को बहाल करने का निर्णय लिया है।
इन स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है।
मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, 01459 सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से एक नवंबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.50 बजे पुरत्ची थलीवर डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।
इसी तरह 01460 सुपरफास्ट स्पेशल दो नवंबर से पुरत्ची थलीवर डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से प्रतिदिन 13.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
इन स्पेशल ट्रेनों को दादर, ठाणे, कल्याण, कर्जत (केवल 01459 के लिए), लोनावला (केवल 01459 के लिए), खड़की, पुणे, दौंड, कुर्दुवाड़ी, सोलापुर, कलबुरगी, वाडी, यादगीर, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अडोनी, गुंतकल, गूटी, तदीपत्री, येरागुंटला, कडपा, रज़मपेटा, कोडुरु, रेनिगुंटा, पुत्तूर, तिरुत्तानी, अरक्कोनम, तिरुवल्लूर और पेरम्बूर (केवल 01459 के लिए) स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है।
इन स्पेशल ट्रेनों में 01 एसी-02 टियर, 4 एसी-03 टियर, 08 शयनयान श्रेणी और 04 द्वितीय श्रेणी सिटिंग की संरचना की गई है।
रेलवे के जनसंपर्क विभाग के मुकताबिक, 01479 सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को एक नवंबर से 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.00 बजे पुरत्ची थलीवर डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।
वहीं 01480 सुपरफास्ट स्पेशल दो नवंबर से प्रत्येक मंगलवार को 15.50 बजे पुरत्ची थलीवर डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से प्रस्थान कर अगले दिन 14.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
इन स्पेशल ट्रेनों को कल्याण, पुणे, सोलापुर, कलबुरगी, वाडी, यादगीर, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अदोनी (केवल 01480 के लिए), गुंतकल, गूटी, येरागुंटला, कडपा, रेनिगुंटा, अरक्कोनम और पेरंबूर (केवल 01479 के लिए) स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है।
इन ट्रेनों में 01 एसी-02 टियर, 04 एसी-3 टियर, 11 शयनयान श्रेणी और 04 द्वितीय श्रेणी सिटिंग की संरचना की गई है।
पूरी तरह से आरक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 01459 और 01479 के लिए बुकिंग सामान्य किराये पर 14 अक्टूबर से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।
इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव एवं समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।