Special Trains for Diwali-Chhath Puja : त्योहारों के समय ट्रेनों (Train) में बड़ी भीड़ होती है। जिससे लोगों को सफ़र करने में काफी मुश्किल होती है।
इसी समस्या को देखते हुए हुए नवरात्र से लेकर दिवाली-छठ तक दस से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलेगी। मुरादाबाद रुट पर 16 अक्तूबर से इसकी शुरुआत होगी।
एक दिसंबर तक स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। नवरात्र के दूसरे रोज यानी सोमवार से वाराणसी से वैष्णोदेवी के दर्शन (Vaishnodevi Darshan ) के लिए कटड़ा तक ट्रेनें चलनी की शुरुआत होगी।
ट्रेन लगातार चार फेरे लेगी
यह ट्रेन लगातार चार फेरे लेगी। पर स्पेशल ट्रेनों के लिए बिना देरी के चलाने की रेलवे के चुनौती भी होगी। जम्मू, पंजाब से बिहार और पूर्वांचल के लिए दस जोड़ी ट्रेनों की शुरुआत का टाइम टेबल बनाया गया है।
दूर दराज के लिए जाने वाली ट्रेनों के चलने से आम यात्री को राहत मिलेगी। पर रेलवे के लिए इसे निर्धारित Schedule के हिसाब से चलाने के लिए मशक्कत करनी होगी।
कौन सी ट्रेन चलेगी
इसी तरह गोरखपुर से आनंद विहार (04487-88), जोगबनी से आनंद विहार (04009-10), आनंद विहार से सहरसा (01661-62), दरभंगा-नई दिल्ली (04011-12), चंडीगढ़-गोरखपुर (04517-18), बठिंडा-बनारस (04529-30), जम्मू-बरौनी (04646-45), फिरोजपुर से पटना (04677-78) ट्रेनों को संचालित (Operated Trains) की जाएगी।
ज्यादातर ट्रेनें अक्तूबर से शुरु होकर नवंबर व दिसंबर के पहले हफ्ते चलाई जाएंगी। स्पेशल ट्रेनें मुरादाबाद के अलावा बरेली, सहारनपुर, लुधियाना, अंबाला कैंट, अमृतसर के अलावा गोरखपुर, सीवान, देवरिया, छपरा, कटिहार, हाजीपुर,खगरिया,अररिया समेत विभिन्न स्टेशनों (Stations) पर रुकेंगी।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह के अनुसार…
सीनियर DCM Sudhir Singh के अनुसार 16 से 20 अक्तूबर तक ट्रेन (04609-10) वाराणसी से चलेगी। जबकि वैष्णोदेवी से 18 से 22 अक्तूबर तक चलेगी। इसी तरह जयनगर से आनंद विहार तक वीकली ट्रेन (05557-58) ट्रेन 22 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेगी।