दिल्ली से गोरखपुर और मऊ के लिए 24 से चलेंगी विशेष रेलगाड़ियां

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: रेलवे दिल्ली से गोरखपुर और मऊ के बीच 24 जनवरी से विशेष रेलगाड़ियां शुरू करेगा। इसके अलावा बांद्रा और गोरखपुर के बीच भी स्पेशल ट्रेन शुरू की जाएगी।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने गुरुवार को बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल, मऊ जं- आनंद विहार टर्मिनल तथा बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी।

गोरखपुर– आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी

रेलगाड़ी संख्या 05057 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 28 जनवरी से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक गुरुवार को गोरखपुर से रात्रि 08.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 10.40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 05058 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 27 जनवरी से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से सांय 05.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी ।

- Advertisement -
sikkim-ad

रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी खलीलाबाद, बस्ती, गोंड़ा, लखनऊ, मुरादाबाद और ग़ाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

मऊ– आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी

रेल गाड़ी संख्या 05025 मऊ- आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 24 जनवरी से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक रविवार और मंगलवार को मऊ से पूर्वाह्न 10.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 03.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी ।

वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 05026 आनंद विहार टर्मिनल-मऊ सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी 25 जनवरी से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 01.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रात: 05.40 बजे मऊ पहुंचेगी ।

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी मोहम्मदाबाद, आजमगढ, शाहगंज जं, अकबरपुर, फैजाबाद, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, अलीगढ़ जं तथा ग़ाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी

रेलगाड़ी संख्या 09033 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर सुपर फास्ट स्पेशल साप्ताहिक रेलगाड़ी दिनांक 17 जनवरी से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक रविवार को बांद्रा टर्मिनस प्रात: 05.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 03.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी ।

वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09034 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपर फास्ट स्पेशल साप्ताहिक रेलगाड़ी दिनांक 19 जनवरी से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को गोरखपुर से तड़के 03.25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 02.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी बोरवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम जं, कोटा जं, भरतपुर जं, अछनेरा जं, मथुरा जं, कासगंज, फर्रूखाबाद, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, गोंडा जं, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, एवं आनंद नगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

Share This Article