मोरहाबादी मैदान में लगाया गया विशेष वैक्सीनेशन कैंप

Central Desk
1 Min Read

रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर जिला में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अभियान के तहत लोगों का कोविड टीकाकरण कराया जा रहा है।

इस अभियान के तहत सोमवार को मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका में कोविड-19 वैक्सीनशन के लिये विशेष कैम्प लगाया गया। यह विशेष कैम्प मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों के लिए लगाया गया।

यह कैम्प सवेरे छह बजे से 10 बजे तक संचालित किया जाता है। इस कैम्प में ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन की सुविधा है।

इस वैक्सीनशन कैम्प में सवेरे टहलने वाले लोगों के अलावा सवेरे कार्यालय जाने वाले तथा अन्य लोग भी अपना कोविड टीकाकरण करवा सकते हैं।

Share This Article