पलामू में 1 मार्च से होगा विशेष टीकाकरण अभियान

Central Desk
1 Min Read

मेदिनीनग: पलामू के सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने रविवार को बताया कि 01 मार्च यानी सोमवार से 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा।

साथ ही 45 साल या उससे अधिक उम्र के लोग जो किसी बीमारी से ग्रसित रहते हैं उनको भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल के अलावा अब जिले के 5 प्राइवेट अस्पतालों में भी टीकाकरण हो सकेगा।

इसमें पहले चरण में शहर के नारायण हॉस्पिटल, पंडवा के मां गुलाबी सेवा सदन, छत्तरपुर के ललिता अस्पताल, सतबरवा के तुम्बागड़ा के नवजीवन अस्पताल और लेस्लीगंज के एक निजी अस्पताल को शामिल किया गया है।

कुछ समय बाद और भी नए प्राइवेट अस्पतालों को इसमें जोड़ा जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

कैनेडी ने कहा कि सरकारी अस्पताल में टीकाकरण की सुविधा मुफ्त होगी, जबकि प्राइवेट अस्पताल में टीका लेने वाले व्यक्ति को 250 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।

Share This Article