गोड्डा में तेज रफ्तार कार ने तीन युवकों को कुचला

इसी क्रम में पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई

News Aroma Media
1 Min Read

गोड्डा: जिला मुख्यालय से पोड़ैयाहाट जाने वाले मुख्य मार्ग NH- 133 पर सूरज मंडल इंटर महाविद्यालय (Suraj Mandal Inter College) के समीप गुरुवार की शाम तीन किशोर को कार ने रौंद दिया। इसमें दो की स्थिति गंभीर है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

बताया जाता है कि आकाश कुमार, युगल किशोर साह एवं उज्जवल कुमार प्रत्येक दिन की तरह अपने घर से सूरज मंडल इंटर महाविद्यालय प्रांगण में क्रिकेट खेलने जा रहा थे।

इसी क्रम में पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। परिजनों को इस बात की जानकारी दी गई जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे।

बताया जाता है कि कार चालक नशे में धुत थे। पूरे मामले की सूचना पुलिस (Police) को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article