बोकारो: एक तेज रफ्तार कार (Car) अनियंत्रित (Out of Control) होकर सड़क से उड़ते हुए दस फिट गहरे गड्ढे में गिरकर पलटी खा गई।
यह घटना बुधवार को राष्ट्रीय उच्च पथ (National Highway) संख्या 23 पेटरवार- बोकारो पथ (Petwar – Bokaro Road) पर थाना क्षेत्र के ई के समीप घटी।
उस पर सवार चालक इस घटना में बाल- बाल बच गया किंतु कार के आगे का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त (Damaged) हो गया। मामले की जानकारी पाकर पेटवार पुलिस (Petwar Police) मौके पर पहुंची और दुर्घटना ग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।
एयर बैग ने बचाई चालक की जान
बताया जा रहा है कि रांची से चलकर बोकारो की ओर जा रही एक कार संख्या( JH 07 D 5975) थाना क्षेत्र के उता सारा गांव के पास अचानक अनियंत्रित हो गया और फ्लाइंग करते हुए सड़क से दस फिट नीचे एक खेत में गिर कर चारों खाने चित हो गयी।
एयर बैग (Air Bag) खुल जाने के कारण कार का चालक बाल- बाल बच गया।