खूंटी में तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, दो भाइयों की मौत

News Alert
1 Min Read

खूंटी: Khunti-Tamad Main Road (खूंटी-तमाड़ मुख्य पथ) पर सायको थानांतर्गत रूदाडीह मोड़ के पास शुक्रवार दोपहर एक तेज रफ्तार टैंकर ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को रौंद दिया, (Khunti Road Accident) जिसमें सायको थाना के किताहातु गांव निवासी सोमा मुंडा के दो किशोर पुत्रों 17 वर्षीय सुखदेव मुंडा और 15 वर्षीय वासुदेव मुंडा उर्फ जगन्नाथ मुंडा की Death (मौत) हो गई।

पुलिस ने सदर अस्पताल में शवों (Dead Body) का पोस्टमार्टम कराकर उनके स्वजनों को सौंप दिया है।

Share This Article