गुमला: पालकोट थाना क्षेत्रांतर्गत बघिमा गांव स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के समीप रविवार शाम तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत (Death) हो गई।
जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एक हौंडा साइन बाइक में बघिमा अम्बाटोली निवासी सोरहो गोप (30), नकटीटोली गांव निवासी प्रशांत साहु (28) और बघिमा निवासी राजेश बड़ाईक (30) पालकोट की ओर से बघिमा जा रहे थे ।
बिजली मिस्त्री का काम करते थे तीनों
तभी बघिमा (Baghima) से आधा किलोमीटर पहले ही सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक (High Speed Truck) ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया । इस दुर्घटना में सोरहो गोप की मौके पर ही मौत हो गई ।
जबकि प्रशांत साहू एवं राजेश बड़ाईक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे पालकोट थाना प्रभारी राहुल झा एवं पुलिस बल के जवानों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) गुमला भेज दिया गया ।
बताया जाता है कि तीनों बिजली मिस्त्री (Electrician) का काम करते थे । घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया । पालकोट पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है।