पटना : राजधानी पटना का एलएनजेपी एयरपोर्ट देश के उन हवाई अड्डों में शामिल हो गया है, जहां से सूरत के लिए स्पाइस जेट की सीधी उड़ान शुरू हो गई है।
पटना से सूरत जाने वाले यात्रियों को जिस चीज का इंतजार था, वह अब पूरा होने जा रहा है। 22 फरवरी से स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 431/432 सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को ऑपरेट होगी।
पटना से इसके टेक ऑफ करने का समय 12:30 है, जो सूरत एयरपोर्ट पर दोपहर 2:50 में लैंड करेगा।
सूरत से यह विमान 3:30 बजे उड़ान भरकर पटना एयरपोर्ट पर शाम 5:50 बजे आएगा, यानी पटना से सूरत का सफर 2 घंटे 20 मिनट का होगा।
पहले सूरत जाने के लिए पटना के यात्रियों को कोलकाता या दिल्ली जाना होता था फिर वहां से कनेक्टिंग फ्लाइट की सेवा लेनी पड़ती थी।
इस तरह पटना से कोलकाता होते हुए सूरत जाने में करीब 7 से 8 घंटे का वक्त लगता था। वैसे स्पाइस जेट की अभी सूरत से पटना के लिए एक फ्लाइट थी, लेकिन वापसी में यह कोलकाता तक ही जाती है।
कोलकाता से दूसरी फ्लाइट से लोगों को सूरत जाना होता है। एयरलाइंस सूत्रों का कहना है कि पटना और बिहार के ज्यादातर कामगार के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में तैनात अफसर सूरत में रहते हैं।
विमान के शुरू होजाने से पटना-सूरत के बीच विमान से आने-जाने में लोगों को राहत मिलेगी। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है।
पटना से सूरत के लिए फ्लाइट का शुरुआती किराया 4104 रुपए है, जबकि पटना से सूरत का शुरुआती किराया 3902 रुपए है।
20 फरवरी से ही पटना से बेंगलुरु के लिए नई फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है। एसजी 431/432 फ्लाइट सप्ताह में पांच दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को आपरेट होगी।
पटना से बेंगलुरू की फ्लाइट 12:30 बजे रवाना होगी और 3:10 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी।
बेंगलुरु से यह विमान 3:40 बजे रवाना होने के बाद पटना शाम 5:50 में पहुंचेगी।
पटना से बेंगलुरू का इस विमान में शुरुआती किराया 5154 रुपए है, जबकि बेंगलुरू से पटना का किराया 5130 रुपए है। इन दोनों नई फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है।