स्पाइसजेट के यात्रियों को परोसा जाएगा करीम्स का व्यंजन

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: यात्रियों को आकर्षित करने के लिए विमान कंपनियां अक्सर अनूठे प्रयोग करती हैं, या यूं कहें नुस्खे अपनाती हैं।

कुछ ऐसा ही नया तरीका निकाला है स्पाइसजेट ने। यह विमान कंपनी अब अपने यात्रियों को लज्जतदार मुगलाई व्यंजन परोसेगी और इसके लिए इसने पुरानी दिल्ली का प्रतिष्ठित रेस्तरां करीम्स के साथ करार किया है।

जहां तक लजीज भोजन की बात है तो करीम्स वर्ष 1913 से इस मुगलकालीन विरासत को संजोने वाला एक प्रतिष्ठित स्थल माना जाता है, जहां मुगलाई व्यंजन का आनंद लेने वाला का तांता लगा रहता है।

बहरहाल, विमान कंपनी ने एक बयान में कहा है कि यह शान-ए-तंदूर सेवा 19 फरवरी से शुरू हो रही है जो नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से उड़ान भरने वाले चुनिंदा घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय विमानों में उपलब्ध रहेगी।

धीरे-धीरे पूरे नेटवर्क में यह सेवा प्रभावी हो जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्पाइसजेट आगामी कुछ हफ्तों में अपने विस्तृत इन-़फ्लाइट मेन्यू में करीम्स के कई और व्यंजनों को भी शामिल करेगा। इसके अतिरिक्त, स्पाइसजेट अपने क्यूरेटेड शाकाहारी और मांसाहारी यात्रियों को हॉट मील परोसती रहेगी।

Share This Article