बोकारो: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना (Beti Bachao-Beti Padhao scheme) अंतर्गत खेल प्रतियोगिता (Sports Competition) की शुरुआत कुमार मंगलम स्टेडियम सेक्टर-4 मैदान (Kumar Mangalam Stadium Sector-4 Ground) में हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ निदेशक DPLR मेनका ने किया।
समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के तहत 200 मीटर का दौड़, 100 मीटर का दौड़, हाई जम्प, लॉन्ग जम्प, कब्बडी, रिले रेस, रस्सी खींचना, फुटबॉल इत्यादि खेलों को शामिल किया गया।
समाज कल्याण के सभी कर्मी उपस्थित
इसमें जिले के RHS लकड़ाखंदा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लंका चंदनक्यारी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चास, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय चास, 2 उच्च विद्यालय पाथुरिया, रामरूद्र उच्च विद्यालय चास (Ramrudra High School Chas), प्लस टू हाई स्कूल पिंद्राजोरा, Plus 2 हाई स्कूल बाधाडीह, प्लस टू हाई स्कूल बरमसिया की बच्चियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर सभी पर्यवेक्षक समाज कल्याण विभाग (Supervisor Social Welfare Department) एवं समाज कल्याण के सभी कर्मी उपस्थित रहे।