रांची: CM हेमंत सोरेन से रविवार को खेल निदेशक(sports Director)और कार्यकारी निदेशक, साझा के पद पर नव पदस्थापित सरोजनी लकड़ा ने शिष्टाचार मुलाकात की।
CM ने लकड़ा को खेल निदेशक के रूप में नई जिम्मेदारी संभालने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। CM ने खेल निदेशक से राज्य में खेल और खिलाड़ियों के विकास और हित को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेने साथ कई अहम निर्देश भी दिए ।