घरेलू क्रिकेट ने मुझे संयम रखना सिखाया: नागवसवाला

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: इंग्लैंड दौरे के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए तेज गेंदबाज अर्जन नागवसवाला का कहना है कि घरेलू क्रिकेट ने उन्हें संयम रखना सिखाया।

नागवसवाला ने कहा, घरेलू क्रिकेट से अभ्यास के लिए रूटीन की महत्ता का पता चलता है।

इसके अलावा यह समझ में आता है कि अभ्यास के दौरान कैसे गेंदबाजी करनी है। अगर आप इस प्रक्रिया का सही से पालन करेंगे तो आपको मन मुताबिक नतीजे मिलेंगे।

उन्होंने कहा, इसके लिए संयम रखना काफी जरूरी है। किसी के साथ खुद की तुलना करने का सवाल पैदा नहीं होता है। इस बारे में भी नहीं सोचना चाहिए कि किसी का चयन कैसे हुआ और मेरा नहीं हुआ।

नागवसवाला ने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज पाíथव पटेल को भी श्रेय दिया जो गुजरात राज्य टीम के कप्तान भी थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा, मैंने 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान पार्थिव के नेतृत्व में डेब्यू किया था।

वह जिस तरह खेल के दौरान अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं वो अलग स्तर का होता है। वह मुझे कहते थे कि तुम्हें बस गेंद से अपनी भूमिका पता होनी चाहिए।

Share This Article