IND vs AUS : India ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 295 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।
चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 522 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 238 रनों पर सिमट गई।
कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुआई में टीम India ने हर क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया को मात दी और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में 57 मैचों में अपनी 25वीं जीत दर्ज की।
मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर 12/3 से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनकी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ने दिया।
बुमराह (Bumrah) के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया का अजेय रिकॉर्ड टूटा
इस जीत के साथ भारत ने उस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के अजेय रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, जहां उसने अब तक चार मैच खेले थे और एक बार भी नहीं हारा था।
यह मैदान 2018 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट का गवाह बना था।