सिडनी: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने भी जीत का जज्बा नहीं दिखाने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम को आड़े हाथों लिया है।
हुसैन ने कहा था कि उनकी टीम ने जीत का प्रयास नहीं किया केवल न्यूजीलैंड ने सकारात्मक क्रिकेट खेला।
वहीं अब वॉर्न ने भी इंग्लैंड टीम को फटकारते हुए कहा कि उसने लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास ही नहीं किया।
वॉर्न ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि इंग्लैंड का नकारात्मक रुख देखकर उन्हें हैरानी हुई है। मैच में एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि वह लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं।
पांचवें दिन किस तरह से लक्ष्य का पीछा किया जाता है, इसको लेकर इंग्लैंड ने अवसर खो दिया। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट देखने आनो वालों को भी निराशा हुई है।
वहीं कीवी टीम बेहतर योजना के साथ मैदान में उतरी और उनका प्रदर्शन देखकर हर किसी को खुशी हुई।
डेवोन कॉनवे ने डेब्यू टेस्ट मैच में ही दोहरा शतक 200 रन की पारी खेलकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया।
इंग्लैंड की ओर से युवा गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और पहली पारी में विकेट अपने नाम किए। उनके साथी मार्क वुड ने 3 विकेट लिए जबकि जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट अपने खाते में जोड़े।
हैरानी वाली बात यह है कि स्टुअर्ट ब्रॉड नाकाम रहे। कीवी टीम ने मेजबान के लिए 273 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में मेजबान टीम दिन भर में 170 रन ही बना पायी।